फ़ाइल फ़ोटो

कोलकाता : महानगर के राजकीय एनआरएस अस्पताल के सामने बुधवार की देर रात एक युवक ने दम तोड़ दिया। वह खून से लथपथ था और शरीर में चाकू से गोदे जाने के निशान थे। इस संबंध में अस्पताल की ओर से मुचीपाड़ा थाने में सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि युवक का नाम शेख नौशाद अली है और मरने से पहले वह अपनी हत्या की आशंका लेकर थाने पहुंचा था। उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी कि वह अपने एक दोस्त के साथ जा रहा है जहां उसके साथ कुछ बुरा हो सकता है। वह जिसके साथ गया था उसका नाम कृष्णा है।

Advertisement

पता चला है कि नौशाद और कृष्णा अच्छे दोस्त थे। दोनों रोज ही नशा किया करते थे। बुधवार को नौशाद ने नशा करने से मना कर दिया था जिसकी वजह से कृष्णा ने उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। पता चला है कि उसके शरीर में कई बार चाकू से वार किया गया था। अत्यधिक खून गिरने की वजह से उसकी मौत हुई है। अभियुक्त की तलाश तेज कर दी गई है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here