आलिया विश्वविद्यालय मामले में गिरफ्तार गियासुद्दीन को 7 दिनों की पुलिस रिमांड

कोलकाता : आलिया विश्वविद्यालय के कुलपति मोहम्मद अली को गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने वाले तृणमूल छात्र नेता गियासुद्दीन मंडल को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। सोमवार को उसे बारासात कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उन्हें 7 दिनों के रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।

रविवार को विश्वविद्यालय के कुलपति के कमरे में घुसकर गियासुद्दीन ने अपने अन्य साथी छात्रों के साथ उन्हें गंदी गालियां दी थीं और जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसका वीडियो वायरल हुआ है जिसे लेकर राज्य की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। आरोप है कि ममता बनर्जी के बेहद करीबी मंत्री फिरहाद हकीम और गुलाम रब्बानी के कहने पर इन लोगों ने कुलपति को गालियां दी हैं। इधर रविवार की देर शाम ही विश्वविद्यालय के मेस से गियासुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसके अधिवक्ता ने दावा किया कि उस पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। जबकि सरकारी अधिवक्ता ने कहा कि दो प्रभावशाली मंत्रियों का नाम लेकर गियासुद्दीन ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश किया था। उसे जमानत देना साक्ष्यों को मिटाने जैसा होगा जिसके बाद कोर्ट ने उसे सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 1 =