Omicron

नयी दिल्ली : विश्व में कोरोना के नए संस्करण ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को देश में ओमिक्रोन से प्रभावित देशों से आए आगंतुकों में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी यात्रियों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इंसाकॉग की लैब में भेज दिए गए हैं।

Advertisement

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओमिक्रोन संक्रमण पाए गए हाई रिस्क देशों से आए 11 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में कुल 3476 यात्रियों के स्वैब सैंपल का परीक्षण किया गया। इनमें से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी यात्रियों को क्वारंटीन करके इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेज दिया गया है।

मंत्रालय के मुताबिक केन्द्र सरकार ने सभी ऐहतियाती कदम उठाए हैं और नई परिस्थिति से निपटने के लिए निगरानी तंत्र को और मजबूत कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि ओमिक्रोन के मामले पाए गए सभी देशों से आने वाले लोगों का परीक्षण एयरपोर्ट पर आवश्यक कर दिया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो दिन पहले नए दिशा-निर्देश जारी किए थे जो बुधवार से लागू कर दिए गए। इसी के तहत आज कुल 3476 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here