कोलकाता : महानगर स्थित न्यू टाउन के 25 अलग-अलग स्थानों पर 50 स्ट्रीट बेंच लगाए गए हैं। शनिवार को हिडको के चेयरमैन देवाशीष सेन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी और फोटो साझा की। उन्होंने लिखा है कि ये बेंच सीएसआर फंड से लगाए गए हैं। उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि कुछ दूर चलने के बाद खासकर बुजुर्ग लोग थक जाते हैं और वे आगे बढ़ने से पहले थोड़ी देर बैठना चाहते हैं। कई लोगों ने आग्रह भी किया था कि सड़क के किनारे बेंच लगवाए जाएं जिससे इस समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि प्राइमार्क ग्रुप के सहयोग से विश्व बांग्ला सरणी के सामने कुल 25 अलग-अलग लोकेशन पर 50 स्ट्रीट बेंच लगवाए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पहल लोगों के काम जरूर आएगी। देवाशीष सेन के साथ प्राइमार्क ग्रुप के प्रमुख सिद्धार्थ पंसारी भी मौजूद थे। सिद्धार्थ ने कहा कि यह बेहतरीन काम करके उन्हें भी काफी खुशी हो रही है। हमारा काम केवल बिल्डिंग बनाना नहीं है बल्कि सरकार, हिडको और सभी के साथ मिलकर बेहतर कॉम्युनिटी का निर्माण भी करना है। सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ये स्ट्रीट बेंच न्यू टाउन के लोगों को प्राइमार्क और हिडको की ओर से एक उपहार है।

Advertisement

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here