● मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल
● हादसे में 6 अन्य गंभीर रूप से घायल
बर्दवान : बर्दवान-कटवा सड़क पर कामनाड़ा इलाके में शुक्रवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो बच्चों और दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में अन्य छह लोग गंभीर रूप से गायल हुए हैं। घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Advertisement

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले के बड़ना थानान्तर्गत सोदपाड़ा इलाके से एक ही परिवार के 11 लोग एक गाड़ी से कोलकाता जा रहे थे। तभी बर्दवान-कटवा सड़क पर कामनाड़ा इलाके में उनकी गाड़ी एक डम्पर से टक्करा गई। दुर्घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान सायन शेख (6) आर्यन शेख (3), राशेद शेख (60), सायनूर खातून (17) और सोनाली खातून (19) के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में घायल छह लोगों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस का अनुमान है कि गाड़ी चलाते समय संभवतः चालक को नींद की झपकी आ गई होगी और उसने डम्पर को टक्कर मार दी। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here