CBI

कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा से संबंधित मामलों की जांच कर रही चार इकाइयों को बंद कर दिया है। जांच से संबंधित सारे दस्तावेज कोलकाता के संबंधित कार्यालय में जमा करने को कहा गया है।

Advertisement

दो साल पहले 02 मई 2021 को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा भड़क गई थी। बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने घटना की जांच शुरू की और चार अलग-अलग विशेष जांच यूनिट तैयार की गई।

अब दिल्ली से सीबीआई मुख्यालय के निर्देश पर इन चारों यूनिट को बंद कर दिया गया है। इससे संबंधित जो भी दस्तावेज इन यूनिट्स के पास हैं, उसे सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में जमा करने को कहा गया है। इन यूनिट में जिन अधिकारियों को रखा गया था उन्हें उनके विभाग में वापस लौटाया गया है।

सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय एजेंसी के मुख्यालय से जो निर्देश मिले हैं उसी के मुताबिक काम शुरू कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद भले ही सीबीआई इस मामले की जांच कर रहा था लेकिन आरोप लग रहे थे कि घटना के मुख्य अभियुक्तों में से किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। केवल सहयोगियों को पकड़ कर सीबीआई अधिकारी अपने कार्यों की इतिश्री कर रहे थे।

बहरहाल हाई कोर्ट के आदेश पर जांच चल रही है तो सीबीआई जांच को तो बंद नहीं कर सकता लेकिन चार यूनिटें बंद किये जाने के बाद माना जा रहा है कि जांच की गति और धीमी होगी। अब देखना होगा कि कोर्ट इस पर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here