Calcutta High Court
कलकत्ता हाई कोर्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कुड़मी समुदाय के 31 उम्मीदवारों ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अभिषेक ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी है। इसलिए पुलिस उन्हें झूठे मामलों में फंसा कर गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में पहले से ही उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी जानी चाहिए। इन उम्मीदवारों ने मांग की है कि हाईकोर्ट आदेश दे कि पंचायत चुनाव संपन्न होने तक उनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई पुलिसिया कार्रवाई ना हो सके। याचिकाकर्ताओं ने कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की एकल पीठ में याचिका लगाई है जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस पर जल्द सुनवाई होगी।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि झाड़ग्राम में जनसंपर्क यात्रा के दौरान अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले के आरोप कुड़मी समुदाय के लोगों पर लगे थे। उनमें से अधिकतर लोग पंचायत चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here