दक्षिण दिनाजपुर : जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के तहत 137वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीओपी चकगोपाल के जवानों ने दो बांग्लादेशी महिला सहित तीन को पकड़ा है। जिसमें एक भारतीय है। पकड़े गए भारतीय का नाम सुकुमार साहा (53) है। जबकि पकड़ी गई दोनों बांग्लादेशी महिलाओं के नाम गोपनीय रखा गया है। मंगलवार को बीएसएफ की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बांग्लादेशी अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बिना बाड़ वाले इलाकों से अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे तभी पकड़े गए। जबकि पकड़े गए भारतीय तस्कर सुकुमार साहा को उस समय पकड़ा गया जब वह स्कूटी से बालुरघाट से त्रिमोहानी की ओर जा रहा था।

गहन तलाशी के दौरान उसके पास से 100 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। जिसे भारत से बांग्लादेश में तस्करी के उद्देश्य से स्कूटी की सीट के नीचे छिपाकर ले जा रहा था। बीएसएफ ने पकड़े गए तीनों आरोपितों को आगे की कार्रवाई के लिए हिली थाने को सौंप दिया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here