कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर थाने की पुलिस ने हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राज आइच, शेख कासिम और आकाश हालदार के तौर पर हुई है। इनके पास से पांच महंगे मोबाइल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

Advertisement

मंगलवार देर रात छापेमारी कर इन तीनों को सोनारपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। इनके पास से कई यात्रियों के बटुए बरामद किए गए हैं। इनसे पूछताछ में पता चला है कि हावड़ा स्टेशन पर छिनतई करने वाले गिरोह के कई गुर्गे हैं जो उत्तर व दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं। वहां से ये सारे लोग मिलकर लोगों की पॉकेटमारी करते हैं और मौका देखकर सामान भी छीन लेते हैं।

आश्चर्यजनक तौर पर इन्होंने यह भी खुलासा किया है कि यात्रियों से जो कुछ भी लूटा जाता था उसमें से कुछ भी ये लोग अपने पास नहीं रखते थे बल्कि सब कुछ ले जाकर के गुटियारी शरीफ में जमा कर दिया जाता था। वहां गैंग का मुखिया है जो इन लोगों को नियमित भुगतान करता था।

पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। गुटियारी शरीफ के उन मुख्य लुटेरों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है जो पूरे गिरोह को चलाते हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here