बैरकपुर : दमदम और बेलघरिया स्टेशनों के बीच सीसीआर ब्रिज के पास ट्रेन से धक्का लगने के कारण दो युवकों की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की रात बरानगर नगरपालिका के वार्ड नम्बर 17 स्थित नवपाड़ा श्रीपल्ली इलाके में घटी। मृतकों की पहचान सदानंद बनिक (27) और राजू मंडल (33) के रूप में हुई है।
प्राथमिक जाँच में पता चला है कि राजू मछली व्यवसायी था और सदानंद गाड़ी चालक। ये दोनों रेलवे लाइन के किनारे बैठकर बात कर रहे थे या रेलवे लाइन पार करते समय अप लाइन पर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए। ये दोनों घर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि चीख सुनकर वे लोग रेलवे लाइन की तरफ गए तो वहाँ दोनों युवकों के शव देखे। वहाँ से अक्सर लोग रेलवे लाइन पार करते हैं। जीआरपी ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से इलाके में गम का माहौल है।

Advertisement

युवकों का फाइल फोटो

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here