हावड़ा में मिले 2.20 करोड़ रुपये, भाजपा ने साधा तृणमूल कांग्रेस पर निशाना

कोलकाता : हावड़ा जिला के शिवपुर में एक व्यक्ति के घर के सामने खड़ी गाड़ी से रविवार को 2.20 करोड़ रुपये नगद और जेवरात बरामद हुए है। इतनी बड़ी संख्या में नगद और जेवरात मिलने पर राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। राज्य भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने हावड़ा शिवपुर में व्यवसायी शैलेश पांडे के सामने खड़ी गाड़ी से मिले रुपये के लिए राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या यही कारण है कि तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी और जीएसटी का विरोध किया?

उन्होंने कहा कि इसी भ्रष्टाचार के कारण लोगों की मेहनत की कमाई चंद लोगों के हाथों में जा रही है। आसान पैसा, रंगदारी, तरह-तरह के अवैध धंधे, लोगों की नौकरियां बेचना… यह किसी एक पार्टी का मामला नहीं है बल्कि यह भाजपा, तृणमूल, माकपा, एक परिवार, गरीब ग्रामीण सहित पूरे राज्य का मामला है। तृणमूल शासनकाल में फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, किसान मंडी पूरी तरह से खाली है, बिचौलियों और साहूकारों का राज है। क्या इसीलिए पश्चिम बंगाल में नोटबंदी, जीएसटी और नरेंद्र मोदी का विरोध किया गया? पश्चिम बंगाल की जनता ने तीन बार ममता बनर्जी की सरकार को चुना लेकिन अगली बार लोग ममता सरकार को मौका नहीं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 4 =