कोलकाता : महानगर कोलकाता में हुए एक सड़क हादसे में छह-वर्षीय स्कूली छात्र की मौत के बाद बेहाला इलाके में हुई हिंसा और आगजनी के आरोप में कम से कम 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरी कक्षा के छात्र को शुक्रवार सुबह कुचल दिया था।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, घटना के बाद लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने कल की हिंसा और आगजनी में कथित तौर पर संलिप्त 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उसने शुक्रवार को ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस के अनुसार, घटना के बाद पुलिस के कई वाहनों और एवं निजी बसों को आग के हवाले कर दिया गया तथा प्रशासन को त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की टुकड़ी को तैनात करना पड़ा। पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here