Corona
फाइल फोटो

कोलकाता : राजधानी कोलकाता पुलिस के प्रत्येक कर्मी को कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। बावजूद इसके 13 पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव होने की खबर है। इन पॉजिटिव लोगों में नॉर्थ डिविजन के एक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान भारी भीड़ की सुरक्षा के लिए तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी महामारी की चपेट में आए हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कोरोना टीकाकरण में 100 करोड़ डोज पहले ही पूरे हो चुके हैं। तेजी से टीकाकरण कोरोना से निपटने के तरीकों में से एक था। दुनिया के दूसरे देश के रूप में भारत ने एक अरब लोगों को टीका लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here