बंगाल में 13 सीबीआई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा पुलिसवाले भी संक्रमित

Corona

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की सूचनाएं आ रही हैं। अब बंगाल में सीबीआई अधिकारी और स्टॉफ के भी कोरोना से संक्रमित होने की सूचना है।

जानकारी मिली है कि कोलकाता के निजाम पैलेस और साल्टलेक स्थित सीबीआई कार्यालय के 13 अधिकारी संक्रमित हो गए हैं। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कार्यालय में केवल 40 फीसदी स्टाफ के साथ काम किया जा रहा है। इसके अलावा कोलकाता पुलिस के 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सीबीआई कार्यालय के 13 अधिकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा रही है। कोरोना संक्रमितों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि इन लोगों की जिनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

71 − 63 =