Kolkata Metro

कोलकाता : राजधानी कोलकाता की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो से इस बार दुर्गा पूजा के दौरान साढ़े 12 लाख लोगों ने यात्रा की है। मेट्रो रेल प्रबंधन की ओर से शनिवार को बताया गया है कि दुर्गा पूजा के पांच दिनों के दौरान साढ़े 12 लाख से अधिक लोगों ने पूजा घूमने के लिये मेट्रो को परिवहन के रूप में चुना । बयान के मुताबिक षष्ठी से दशमी तक 12 लाख 68 हजार 583 लोग मेट्रो सेवा का लाभ ले चुके हैं। पूजा के इन पांच दिनों के दौरान सबसे अधिक भीड़ षष्ठी को ही हुई है। उस दिन सात लाख 11 हजार लोग मेट्रो में सवार हुए थे।

Advertisement

सप्तमी को अतिरिक्त 12 मेट्रो ट्रेन चलाई गई थी। जिसमें कुल दो लाख 45 हजार 013 लोगों ने यात्रा की थी। अष्टमी को दो लाख 45 हजार और नवमी को दो लाख यात्रियों ने मेट्रो परिसेवा का लाभ लिया था। इस बार यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त संख्या में आरपीएफ कर्मियों की तैनाती हुई थी। साथ में दक्षिणेश्वर, दमदम, शोभा बाजार, सेंट्रल, जतिन दास पार्क, कालीघाट, रविंद्र सरोवर और गीतांजलि स्टेशन पर सहायता बूथ खोले गए थे। पूजा के समय जब देश के लाखों लोग कोलकाता की सड़कों पर रहते हैं और भारी ट्रैफिक जाम रहती है तब बिना रुकावट एक पंडाल से दूसरे पंडाल पहुंचने का सबसे पसंदीदा जरिया मेट्रो ही रहता है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here