फ़ाइल फ़ोटो

पटना : बिहार में बीते 12 घंटे से लगातार रुक-रक कर हो रही बारिश और वज्रपात से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना में बारिश को देखते हुए अधिकांश निजी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है।

Advertisement

आठ लोगों की मौत गुरुवार और दो की मौत शुक्रवार को हुई है। मृतकों में जमुई, मुंगेर, गया,बांका और खगड़िया तथा लखीसराय-शेखपुरा के व्यक्ति शामिल हैं। इनमें तीन लोगों की जान खेत और एक की मौत पशु चराने के दौरान हुई। पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है। अगले तीन दिन तक मौसम का यही हाल रहेगा। अररिया के रानीगंज में सर्वाधिक 104.2 मिलीमीटर और राजधानी में 26.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। पटना सहित 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here