टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) ने उनकी गलत फोटो दिखाकर बॉडी शेमिंग करने वाले यू ट्यूब चैनल की जमकर क्लास लगाई, इस मीडिया हाउस ने उनकी मॉर्फ इमेज का इस्तेमाल करके दावा किया था कि पिछले कुछ समय से उनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. वाहबिज के इस एक्शन का कई टीवी हस्तियों ने सपोर्ट किया है. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) से लेकर अभिनेता शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) ने उनका समर्थन किया. 

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here